
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर टीएनबी कॉलेज में सोमवार को शिक्षक दिवस समारोह सह सेमिनार का आयोजन किया गया। टीएनबी स्टाफ काउंसिल की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार, प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी, भुस्टा के अध्यक्ष प्रो. डीएन राय और प्रो. मिथिलेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसके पूर्व छात्र छात्राओं ने गुरु वंदना गाकर गुरुजनों को नमन किया। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों का स्वागत कॉलेज के शिक्षकों ने बुके देकर किया। जबकि कॉलेज से अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों को कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी है।

वहीं भुस्टा अध्यक्ष प्रो. डीएन राय ने कहा कि टीएमबीयू में शिक्षकों का प्रमोशन, पेंशन, गेस्ट लेक्चरर और क्वार्टर आवंटन का मामला कई वर्षों से अटका हुआ है। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी इस पर कोई ध्यान ही नहीं देते।

समारोह में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रॉक्टर प्रो. रतन मंडल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. गरिमा त्रिपाठी, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, डॉ. सुमन कुमार समेत कई शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे।