रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर टीएनबी कॉलेज में शनिवार को नैक मूल्यांकन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने की।

वहीं प्राचार्य ने मेंटरशिप से जुड़े प्रगति रिपोर्ट पर विभागाध्यक्षों से विचार- विमर्श किया। प्रो. संजय चौधरी ने बताया कि बैठक में पिछ्ली बार नैक को भेजे गये एक्यूएआर रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए एसएसआर रिपोर्ट के ड्राफ्ट को पांच दिनों के भीतर तैयार किये जाने पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि कॉलेज को स्वायत्त संस्थान के रूप में आधिकार दिये जाने को लेकर भी प्रशासकीय अनुमति के लिए कुलसचिव को स्मार पत्र भेजा गया है। नैक तैयारी के सवाल पर प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज प्रशासन नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडीटेशन काउंसिल पीयर टीम के रिकॉमेंडेशन के मुताबिक कार्य कर रहा है।

वहीं प्रिंसिपल ने विभागाध्यक्ष और संबंधित कमेटी को कई टास्क भी दिए। बैठक में ब्रसर प्रो. संजय झा, डॉ. मनोज कुमार समेत सभी विभागों के एचओडी मौजूद थे।