
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर टीएनबी कॉलेज के एनआर सेंटर में शनिवार से नि:शुल्क प्रतियोगिता शिक्षण कक्षा शुरु हो गई। जिसका उदघाटन कॉलेज प्राचार्य प्रो. संजय कुमार चौधरी ने किया किया।
इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि आज के प्रतियोगी युग में विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री का संकलन , विषय का चयन एवं सही शिक्षकों का मार्गदर्शन सफलता के लिए नितांत आवश्यक है। वहीं नि:शुल्क कक्षा के संयोजक सह राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने वर्ग योजना के प्रारूप पर विस्तार से प्रकाश डाला।
धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ. सुमन कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार झा, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. एम आलम, डॉ. रितु कुमार समेत कई शिक्षक और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।