
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर टीएनबी कॉलेज बॉयज कॉमन रूम में सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया उद्घाटन सत्र में डॉ अनिरुद्ध कुमार डॉ सुमन कुमार डॉ चंदन कुमार डॉ सरोज कुमार राय एवम डॉ राजेश तिवारी सहित कॉलेज के कई शिक्षकों एवम स्वयंसेवक उपस्थित थे । प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को सतर्क, सुरक्षित और तत्पर रहने का सुझाव दिया उन्होंने छात्रों से अपील की कि आने वाले समय में विशेष करने के नेक मूल्यांकन में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है अतः आप सभी स्वयंसेवक कॉलेज के भविष्य को निर्धारित और प्रभावित करने वालों में हैं अतःआप सभी कॉलेज से जुड़ी तमाम कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें उन्होंने एनएसएस के कार्यों की सराहना करते हुए बताया की सेहत केंद्र खुलने से छात्र छात्राएं काफी लाभान्वित हो रहे हैं भविष्य में और भी अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना को निभानी है। आज की क्विज प्रतियोगिता का मुख्य विषय ब्लड डोनेशन एवम एड्स के प्रति छात्रों को प्रेरित एवं जागरूक करना था ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवम कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय डॉ अनिरुद्ध कुमार ने स्वयंसेवकों से अपील किया कि आप स्वयं को बदलते परिवेश के हिसाब से अपने आप में परिवर्तन लाएं और यह परिवर्तन लाने में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना का थीम है स्वयं से पहले आप ।आपसभी इसे आत्मसात करें यह आपके जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।मंच का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता पाठक एवं डॉ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। स्वयंसेवकों में सौरभ उज्जवल राहुल रितेश राजा राधारानी रोशनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । क्विज में स्वयंसेवकों को चार ग्रुप पटेल गांधी नेहरू एवं तिलक में बांटकर क्विज प्रतियोगिता कराया गया ,क्विज में 45 अंकों के साथ पटेल प्रथम स्थान पर गांधी 40 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि नेहरू 30 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उसके उत्साह एवं उमंग को बढ़ाया गया