
रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी, कहलगांव भागलपुर : कहलगांव के अमडंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत छटपटिया के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुद्रिका बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। अमडंडा थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि बरामद विदेशी शराब की खेप झारखंड के महागामा से भागलपुर लाई जा रही थी। लेकिन गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने जब बस की तलाशी ली, जिसमे कई विदेशी ब्रांड के करीब 2 सौ लीटर शराब बरामद किये गए। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब के साथ बस ड्राइवर, खलासी, समेत एक अन्य व्यक्ति की गिरफ़्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि अमडंडा थाना क्षेत्र के सठियारी बमिया गांव निवासी ड्राइवर अशोक मंडल, खलासी बेगूसराय निवासी संजीव कुमार और अलीगंज निवासी सुनील कुमार चौधरी को कर पूछताछ की जा रही है।