
बीरेंद्र कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंदरपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक की पहचान रामजीवन ठाकुर के रूप में हुई है! वहीं मृतक के भतीजा चंदन ठाकुर ने बताया कि उसके चाचा रामजीवन ठाकुर रोगियों को देखकर घर आ रहे थे इसी दौरान रास्ते में सेवक यादव, दिवाकर यादव एवं मुनिलाल यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमीन विवाद को लेकर आपस में मारपीट कर रहे थे, उन लोगों को झगरता देख चिकित्सक रामजीवन ठाकुर छुड़ाने का प्रयास करने लगे उसी बीच सेवक यादव ने उनपर गोली चला दी! वहीं थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी!