
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर के जीरोमाइल स्थित एक विवाह भवन में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ कि कार्यकारिणी बैठक बुलाई गईं,जहां इस बैठक में पार्टी स्तर से कई चर्चा की गई, वहीं इस बैठक को लेकर जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, श्वेता विश्वास ने बताया की पार्टी के आलाकमान द्वारा हाल ही में महिला संगठन का विस्तार किया गया है, जिसमें कई जिलों में नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों और प्रभारियों को सम्मानित कर उन्हे अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी की कार्यशैली को आगे बढ़ाने पर हुई, साथ ही मुख्यमंत्री मंत्री नितीश कुमार के योजनाओं को आगे लोगों तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया, उन्होनें कहा की जेडीयू पूरे भारत में इकलौती ऐसी छेत्रिया पार्टी है, जिसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत पंचायती राज के साथ, 35 प्रतिशत शिक्षा एव रोजगार के छेत्र में आरक्षण दिया है, इसी को लेकर कहा की महिलाओं को और भी सफल एवं सुदृढ़ बनाने के लिए पार्टी कई प्रयास कर रही है, मौके पर जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की कई सदस्या मौजूद रही।