जेईई की परीक्षा देने आए दो परीक्षार्थियों गिरा ठनका…

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के बरारी स्थित बियार्डा परिसर में जेईई की परीक्षा देने आए दो परीक्षार्थियों और उनके अभिवावको पर मंगलवार की सुबह ठनका गिरा गया। जिसकी चपेट में आने से घोघा पक्कीसराय निवासी दिव्यांशु की मौके पर ही मौत हो गई jabki दूसरा युवक भास्कर गंभीर रुप से घायल हो गया है ,वहीं घटना को लेकर बताया गया की तेज बारिश होने के कारण दोनों युवक पेड़ के नीचे गए तभी अचानक ठनका गिरा जिससे परीक्षा केंद्र में काफी अफरारफ्री मच गई, हालंकि कुछ देर बाद लोग वापस आए तो दिव्यांशु और भास्कर को अचेत अवस्था में पाया, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए उन्हे मायागंज असपताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया, और भास्कर की नाजुक हालत को देखते हुए उसे फ़ौरन इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया, मौके मौजुद कई अभिवावकों ने परीक्षा केंद्र में बैठने की व्यवस्था नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर और कहा की परीक्षा केंद्र में बैठने की व्यवस्था होती तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था।b