
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में डीजे का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। यह निर्णय रविवार को भागलपुर मौलनाचक स्थित खानकाह शहबाजिया में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता खानकाह शहबाजिया के 16वें सज्जादानशीं सैय्यद शाह मोहम्मद इंतेखाब आलम शहबाजी ने की। वहीं 19 अक्टूबर को मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश पर निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर सज्जादानशीं ने कई दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने से पहले संबंधित थाना से अनुमति पत्र जरूर लें साथ ही जुलूस रूट की जानकारी भी थाना को दें। सज्जादानशीं सैय्यद शाह मोहम्मद इंतेखाब आलम शहबाजी ने कहा कि जुलूस में शामिल लोग कोई ऐसा नारा न लगाए जिससे अन्य धर्म के लोगों को आपत्ति हो।

वहीं मौलाना फारूक आलम अशरफी ने जुलूस में शामिल लोगों से आपस में मेलजोल बनाये रखने की बात कही। बैठक में मस्जिदों के इमाम, सदर, सचिव और विभिन्न कमेटि से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।