रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : इको फ्रेंडली दिवाली मनाने को लेकर भागलपुर जिच्छो स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने निबंध, लेखन, पेंटिंग और भाषण में भाग लिया।

वहीं सभी स्टूडेंट्स ने पर्यावरण के प्रति सजगता को दर्शाया। कार्यक्रम के दौरान निर्देशिका डॉ. निहारिका भारती ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अपने संदेश में डॉ. निहारिका भारती ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए दीपावली के महत्व पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने सभी से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील की और कहा कि दीये की रोशनी से अंधेरा गायब होकर उजाला परिलक्षित होता है।