
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुर जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन किया गया। स्कूल की प्रबंधन निदेशक डॉ. निहारिका भारती ने तिरंगा फहराया। वहीं कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों के बीच ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

जिसमें हिमांशु कुमार, नैना भारती और अवनि मुस्कान विजेता हुए। मौके पर डॉ. निहारिका भारती ने सभी छात्र-छात्राओं और कर्मियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही कहा 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से हमने आजादी हासिल की थी और आजादी के लिए हमारे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूती दी, तब जाकर हमें ये आदाजी मिली। उन्होंने बताया कि यह दिन आजादी के जश्न के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करने का दिन है।