जीवन के लिए संजीवनी है कोरोना टीका : सुमन सोनी

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट लोगों को डराने लगा है। देशभर में इस नए वेरिएंट के अब तक 50 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना टीके की दोनों डोज जिंदगी के लिए संजीवनी है। सरकार और प्रशासन का टीकाकरण पर विशेष फोकस है। साथ ही टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए कई स्तर पर प्रयास भी किया जा रहा है। इसको लेकर बिहारी कन्या मध्य विद्यालय, भागलपुर की शिक्षिका सुमन सोनी कोरोना के कारण अपने पति को खोने के बाद लोगों से वैक्सिन लेने की अपील कर रही हैं। सुमन सोनी ने बताया कि जब उनके पति कोरोना की चपेट में आए तब उन्होंने कोविड टीका नहीं लिया था, और बाद में संक्रमण से उनकी मौत हो गयी, जबकि सुमन सोनी ने उस वक्त तक टीके का पहला डोज ले लिया था। उन्होंने कहा कि टीका लेने के कारण वो आज भी सुरक्षित हैं जबकि टीका नहीं ले पाने के कारण उनके पति कोरोना से जंग हार गए। वहीं पति की मृत्यु के बाद शिक्षिका सुमन सोनी कोरोना टीका को लेकर जागरुकता फैलाने में जुट गई है, जिससे कोरोना किसी और को अपना शिकार ना बना पाए। उन्होंने कहा कि कोरोना को मिटाना है, देश को जीताना है, का नारा तभी सार्थक होगा, जब हम सभी मिलकर टीका लगवाएंगे। सुमन सोनी की माने तो टीका लगवाने से कोरोना वायरस की तीसरी लहर का भय भी खत्म होगा और अपने भी साथ होंगे।