अपराध
जिले में नहीं थम रहा शराब का कारोबार, शराब पीकर महिला अचेत अवस्था में गिरी

रिपोर्ट-इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर:यूं तो राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर कई दावे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर देखा जाए तो शराबबंदी महज एक दिखावा ही साबित हो रहा है। लगातार शराब तस्कर दूसरे राज्यों से शराब लाकर जहां शराब के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं इसकी जमकर कालाबाजारी भी की जा रही है। कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए लगातार लोग इसका सेवन कर रहे हैं, जिसका उदहारण इशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला में साफ दिखाई दिया। शराब के नशे में धूत एक महिला अचेत अवस्था में गिरी हुई पाई गई, जिसकी पहचान जरलाही निवासी सविता देवी के रूप में हुई है। बता दें कि महिला ने भारी मात्रा में शराब पी रखी थी, जिससे वो अचेत होकर सड़क के किनारे पड़ी थी। वहीं सूचना मिलने पर इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई।