
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : यूं तो राज्य सरकार शराब बंदी को लेकर कई दावे करती है, लेकीन धरातल पर देखा जाए तो राज्य में सरेआम शराब माफिया शराब की तस्करी करने में लगे हैं। ताजा मामला इशाकचक थाना छेत्र स्थित शिवपुरी कॉलोनी का है। जहाँ गुरुवार की दोपहर पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर 11 कार्टून विदेशी शराब सहित एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बता दें की सुजागंज निवासी यदुवंशी प्रसाद सिंह का पुत्र गौरव उर्फ बंटी शिवपुरी स्थित अपने नए मकान में धड़ल्ले से शराब का व्यापार कर रहा था, जिसके बाद सूचना मिलने पर इशाकचक पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया, इधर मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी सिटी पुरण कुमार झा मौके पर पहुंचे, और मामले को लेकर कहा की गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी निताशा गुड़िया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर घर में छिपे शराब कारोबारी गौरव को हिरासत में ले लिया गया।