जिले में थमने लगा कोरोना का कहर, अम्माजी सेवा केंद्र में वैक्सीन लगवाने वालों की उमड़ी भीड़……

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : देश में कोरोना का कहर कम होता दिखाई जरूर दे रहा है। लेकिन इससे अभी सावधान रहने की जरूरत है। इसी को देखते हुए कोरोना की रफ्तार को काबू कर चुके बिहार में सोमवार से टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत हो गई। इसके तहत अगले 6 महीनो में 6 करोड़ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इधर भागलपुर रामसर चौक स्थित अम्माजी सेवा केंद्र में वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन नगर निगम की पूर्व उप महापौर डॉ. प्रीति शेखर , पार्षद प्रतिनिधि असगर अली, अम्माजी सेवा केंद्र के अध्यक्ष मो. मुजफ्फर अहमद, संयुक्त सचिव सैयद जीजाह हुसैन और आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। वहीं शिविर में पहला टीका लेने वाली दीवा रिजवी का स्वागत डॉ. प्रीती शेखर और रोटरी पिंक क्लब की चंदना चौधरी ने बुके देकर किया। सेवा केंद्र से जुड़े जयप्रकाश यादव, दुल्लाह खान, रहीम और विजय आनंद चौधरी ने बताया कि यहां करीब एक सौ लोगों के ही टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन शिवर में कुल 170 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं प्रीति शेखर और मुजफ्फर अहमद ने कहा कि जिले में अब कोरोना का कहर थम सा गया है। लेकिन इस बीच तीसरी लहर की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगाकर खुद और परिवार को सुरक्षित रखने की अपील भी की।