जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजित, 30 लाभुकों के बीच किया गया मुआवजा और पेंशन राशि का भुगतान…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण को लेकर जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजित की। जहां डीएम ने विगत 20 फरवरी को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। इस दौरान सदस्य सचिव सह जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत प्रावधानों के अनुसार कुल 14 लाभुकों को समेकित रूप से आठ लाख रुपए मुआवजा का भुगतान किया गया, जबकि पेंशन मद में 16 पेंशनधारियों को मार्च 2021 से मई 2021 अवधि के लिए दो लाख पैतालीस हजार सात सौ रुपए का भुगतान किया गया। बैठक के दौरान समिति के सदस्य द्वारा भूमि विवाद संबंधी मामला संज्ञान में लाया गया, जिसके समाधान के लिए डीएम ने संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देशित किया। मौके पर अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार समेत सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे।