
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव और बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर जगह जगह कोविड वैक्सीन कैंप लगाकर लोगों को कोविड वैक्सीन लगाईं जा रही है। भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी वार्ड वार शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कम समय में अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सके। इसी कड़ी में भागलपुर के वार्ड संख्या 35 भीखनपुर गुमटी नंबर एक स्थित सामुदायिक भवन में पांच दिवसीय टीकाकरण कैंप लगाया गया। जहां सुबह से ही कोविड वैक्सीन लेने वालों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान गुरुवार को 90 लोगों ने टीका लगवाया, जबकि शुक्रवार को आंकड़ा बढ़कर 150 तक पहुँच गया, जिसमे पुरुष महिला और युवाओं ने अपनी और परिवार समाज की सुरक्षा के लिए कोवीशिल्ड वैक्सीन ली। बता दें कि इससे पूर्व जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के बावजूद काफी संख्या में लोग अफवाहों के कारण वैक्सीन लेने से बचते दिखे, वहीं कोरोना महामारी के भीषण परिणाम और वैक्सीन के लाभ को समझते हुए लोग काफी संख्या में कोरोना टीका लगवाते देखे जा रहे है। इधर वार्ड पार्षद दिनेश तांती ने वार्ड के सभी लोगों से शिविर में आकर टीका लगवाने की अपील भी की। मौके पर एएनएम मिक्की कुमारी, सुलेखा कुमारी, आशाकर्मी प्रतिमा देवी, कुन्दन कुमार, शशि कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे। वहीं डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले में तेजी से टीकाकरण कराए जाने को लेकर वैक्सीनेशन सेण्टर की संख्या बढ़ने के साथ कई अहम् जानकारी भी दी।