रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागालपुर सदर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को जिला परिषद पद के लिए नामांकन जारी रहा। वहीं चतुर्थ चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 शाहकुंड पश्चिमी से वीआईपी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में पर्चा दाखिल किया।

बता दें गुरुवार तक जिला परिषद सदस्य के लिए शाहकुंड पूर्वी और पश्चिमी से कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। वहीं नामांकन कराने आए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने बताया कि वे चुनाव में विजय होने के बाद क्षेत्र में जमीनी स्तर पर विकास करने का प्रयास करेंगे। साथ ही कहा कि शाहकुंड की जनता ने उन्हें आशिर्वाद देकर जिला परिषद सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतारा है।

मौके पर वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अबुल हसन, निषाद संघ के कामदेव निषाद समेत कई समर्थक मौजूद रहे। इधर कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में कई तरह के एहतियात बरतने का निर्देश भी दिया है।

वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखकर एसडीओ कार्यालय परिसर में पुलिस पदाधिकारी और जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नामांकन कराने आए उम्मीदवार के साथ निर्धारित संख्या से अधिक लोग अंदर प्रवेश न करे इसपर पुलिस कर्मीयों की पैनी नजर है।