जिलाधिकारी ने सैंडिस कम्पाउंड में चल रही योजनाओं का किया निरीक्षण, कार्य की धीमी गति पर स्मार्ट सिटी के सीईओ और नगर आयुक्त की लगाई क्लास….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जाने वाले कार्यों को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन शनिवार को भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड पहुंचे। जहां चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने स्मार्ट सिटी के सीईओ और नगर आयुक्त से कई तरह की जानकारी ली। डीएम ने सैंडिस में बन रहे जिम, तालाब, स्विमिंग पूल, किड्स प्ले जोन, पार्किंग जोन, पाथ वे, बास्केट बॉल कोर्ट, समेत जयप्रकाश उद्यान में प्रस्तावित कई कार्यों का जायजा लिया, और कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए सीईओ और नगर आयुक्त की जमकर क्लास लगाई। वहीं डीएम ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का टेनिस कोर्ट बनाया जाएगा, जबकि शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर डीएम ने कहा कि जल्द ही स्थलों का चयन कर चार पार्किंग स्थल बनाया जाएगा, जिसमे से तीन पार्किंग स्थल के लिए एनओसी मिल चुकी है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक सैंडिस में होनेवाली स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है, जिससे साल के अंत तक कार्य पूरा किया जा सके, और लोगों को इसका लाभ मिले। निरीक्षण के दौरान SDM आशीष नारायण, डीटीओ समेत नगर निगम और स्मार्ट सिटी से अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।