जिनिकंध के पत्ते में निकली भगवान गणेश की आकृति, देखने को लगी ग्रामीणों की भीड़

संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका : बांका जिले के अमरपुर शहर के वार्ड नंबर छह निवासी श्याम साह के खेतों में लगी जिनिकंध के पत्ते में भगवान गणेश की आकृति को देखकर ग्रामीणों में कोताहुल का माहौल बन गया। देखते ही देखते आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में यह बात आग की तरह फैल गयी। सुचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में महिलायें एवं आम लोग खेतों की और दौड़ गये। कुछ ही घंटो के बाद खेतों में महिलाओं के द्वारा अगरबत्ती, फुल, प्रसाद आदी आकृति के समीप अर्पण कर पुरी श्रद्धा के साथ पुजा अर्चना शुरू कर दिया गया। घटनास्थल पर पुरा वातावरण भक्तिमय माहौल में रंग गयी। मौके पर समाजसेवी चंदन कुमार ने बताया कि मेरे बड़े पिताजी श्याम साह अपने दो कट्ठे की बाड़ी में जिनिकंध का पौधा लगाये हैं। पांच दिनों पहले पौधा फुल की तरह गोल हो गया था।सोमवार की सुबह जब खेतों में आकर देखा तो उसमें भगवान गणेश की प्रतिमा की तरह आकृति बना हुई थी प्रतिमा के नीचे शिवलिंग की आकार बना हुआ है।