
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : पेगासस जासूसी मामले पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जासूसी मामले में न्यायिक जांच की मांग करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है। इधर भागलपुर में जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो० शारीक खान नवाब की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। तातारपुर चौक से निकाला गया आक्रोश मार्च स्टेशन चौक पहुंचा। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। वहीं मो०शारीक खान नवाब ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों एवं विपक्ष के नेताओं का सॉफ्टवेयर के माध्यम से जासूसी मामले में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच होनी चाहिए। क्योंकि यह संविधान के मौलिक अधिकार और अनुच्छेद 19 में वर्णित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर देशद्रोह का आरोप लगाया और शाह को पत्रकारों, न्यायाधीशों और राजनेताओं के फोन की जासूसी और हैकिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया। मौके पर भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अभय आनंद झा, अमीत आंनद, फैयाज अंसारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।