
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में उस समय कौतूहल मच गया जब पता चला कि प्रसव कक्ष में एक महिला नें एक अद्भुत जोड़े बच्चे को जन्म दिया हैं। महिला का नाम सुभद्रा देवी बताया जा रहा है जो नवगछिया के धोबिनिया का रहनें वाली हैं। मौके पर उपस्थित परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद सुभद्रा देवी को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला ने एक अदभुत संरचना वाले बच्चे को जन्म दिया जिसके दो सर, चार हाथ और तीन पैर हैं। वहीं जुड़वा बच्चे की नानी विमला देवी ने बताया कि उनकी पुत्री सुभद्रा के चार बच्चे पहले से हैं जिनमें तीन लड़की वह एक लड़का है यह पांचवा बच्चा था। जो पूरे 9 माह के बाद जन्म लिया उन्होंने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पता चला कि या बच्चा अलग संरचना वाला है। मौके पर स्थानीय लोगों के अलावे परिवार एवं डॉक्टरों की टीम भी अचंभित दिखी ।