
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : वैसे तो पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन कई बार पुलिस की ऐसी छवि सामने आती है जो पुलिस की छवि पर सवाल भी खड़े करती है। ऐसा ही एक मामला नाथनगर थाना से आया है, जहां रामपुर खुर्द निवासी संतोष साह और दिनेश साह ने नाथनगर पुलिस द्वारा जबरन मारपीट, बदसलूकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर डीआईजी सुजीत कुमार समेत कई अधिकारियों को आवेदन देकर संतोष साह और दिनेश साह ने नाथनगर थाना के दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

घटना को लेकर पीड़ित संतोष साह ने बताया कि बुधवार की रात नाथनगर थाना से उनके छोटे भाई दिनेश कुमार को उसके यहां काम करनेवाले मजदूर नीतीश के नंबर से कॉल आया, जिसमें पुलिस ने दिनेश को थाने पर आने की बात कही, जिसपर दिनेश ने रात में नहीं आकार सुबह थाना आने की बात पुलिस से कही। पीड़ित पक्ष का कहना हा कि पुलिस ने दिनेश को जबरन रात को ही थाना आने का दबाव बनाया और साथ ही घर से उठा लेने की भी बात दिनेश कुमार से कही। वहीं इसके बाद दिनेश अपने बड़े भाई संतोष साह के साथ थाना पहुंचा, जहां उन दोनों भाइयों से एक लड़की के अपहरण से जुड़ी बात को लेकर पूछताछ की गई। संतोष साह ने बताया कि दिनेश के यहां काम करने वाला दिहाड़ी मजदूर बीरबल तांती शादी की नियत से किसी लड़की को लेकर फरार हो गया है, जिसको लेकर बेवजह उनके भाई और उन्हें पुलिस प्रताड़ित कर रही है। साथ ही पीड़ित पक्ष ने कहा कि बिना किसी कारण या गलती के पुलिस द्वारा किसी को परेशान या मारपीट करना कितना जायज है है। हालांकि लड़की ने अपने एक वीडियो मैसेज में अपनी मर्जी से भागकर शादी करने और अपने प्रेमी के साथ रहने की बार कही है। इधर संतोष साह और दिनेश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों से नाथनगर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाई है।