
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा (बिहार) : जातीय जनगणना मंडल आयोग के सभी अनु संस्थाओं को लागू करने एवं आरक्षण में बैकलॉग की व्यवस्था कर बहाली करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सहरसा समाहरणालय पर एक दिवसीय महा धरना एवं प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रीय जनता राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर के नेतृत्व में सभी चौक चौराहे घूमते हुए जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से जातीय जनगणना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। अगुवाई कर रहे राजद नेताओं ने कहा कि आज के ही दिन बी पी सिंह द्वारा मंडल आयोग को लागू किया गया था। उसी के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा नेता प्रतिपक्ष के आवाहन पर मंडल दिवस के रूप में मना रहे हैं। आज मंडल दिवस के मौके पर मंडल कमीशन का जो बचा हुआ सिफारिश था लागू करवाना ,और जो बैकलॉग से खाली रिक्तियां है उसको भरना। जातिगत जनगणना को करवाना यह हम लोग का मुख्य मुद्दा है। हम लोग इस दिवस के मौके पर सरकार से मांग किया है जातीय जनगणना जरूरी है।।