
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :बिहार प्रदेश राजद के निर्देश पर भागलपुर जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जातिगत जनगणना लागू करवाने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन चौक से विशाल प्रदर्शन मार्च निकाला गया। प्रदर्शन मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने किया। इस दौरान विभागों में रिक्त पड़े अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में बैकलॉग व्यवस्था लागू कर बहाली करने, मंडल आयोग की सभी सिफारिशें लागू करने के अलावा जनहित से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भागलपुर समाहरणालय परिसर पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इसके अलावा राजद नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मिला और ज्ञापन सौंपकर जातिगत जनगणना कराने के साथ कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि लम्बे समय से राजद जातिगत जनगणना का ब्यौरा जारी करने की मांग कर रही है लेकिन सरकार इसके प्रति लापरवाह बनी हुई है, जबकि ऐसा करने से जातिगत स्तर पर लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। मौके पर नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान, जिला महासचिव अमर यादव सुनील कुमार सिंह, डॉ आनंद आज़ाद, समेत काफी संख्या में राजद नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।