
रिपोर्ट- सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार) : भागलपुर नाथनगर स्तिथ बड़ी मस्जिद चम्पानगर के पुस्तकालय में जागरूक युवा समिति की और से ब्लड डोनेट केम्प का आयोजन किया गया। कैंप में मायागंज अस्पताल से आयी टीम द्वारा ब्लड लिया गया। `कैंप में12 लोगो ने ब्लड डोनेट किया। बता दे कि जागरूक युवा समिति की और से लगातार इस तरह का सामाजिक कार्य किया जाता है।संस्था के मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि मात्र डेर घंटे में 12 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों के सहयोग की सराहना की । मौके पर मुद्दीसिर ईमाम, इम्तियाज अंसारी, मो राशिद, अयाज अली समेत कई लोग मौजूद थे ।