
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) :कोरोना को हराने के लिए सूबे में वैक्सीनेशन कार्य जारी है, और बड़ी संख्या में लोग टीका ले भी रहे हैं। वहीं जयप्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा के कुलपति प्रो. फारुक अली ने खुद कोरोना टीका लेने के बाद लोगों से अफवाहों को नजरअंदाज कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से टीका लेने की अपील की है। डॉ. अली बताते हैं कि टीकाकरण के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं हुई। कुलपति ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का वैक्सीनेशन उत्तम माध्यम साबित हो रहा है। क्योंकि वैक्सीन हमें संक्रमण से बचाती है, और संक्रमित होने पर बीमारी को गंभीर भी नहीं होने देती है। प्रो. फारुक अली की माने तो वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है, जो इस बीमारी को गंभीर नहीं होने देती। साथ ही संक्रमण की तीव्रता और मृत्यु दर को कम करने के अलावा यह इम्यून रिस्पॉन्स को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि किसी भी वैक्सीन लेने पर बुखार की तरह साइड इफेक्ट्स और जोड़ों का दर्द होना आम बात है। वीसी डॉ. फारुक अली ने दावा किया कि वैक्सीन लगवाने में लोग जितनी देरी करेंगे, कोरोना का प्रकोप उतने ही लंबे समय तक देश में रहेगा। इसलिए जहां भी मौका मिले वहां टीका जरूर लगवा लें।