
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जस्टिस फॉर विक्टिम फ्रांट की बैठक भागलपुर पटल बाबू रोड स्थित एक होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अजय सिंह ने की। इस दौरान नए कार्यकारणी के चयन पर सहमती बनी।

मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में संस्था की ओर से कई लोगों को सहायता की गई थी। जिसमें महिलाओं की प्रताड़ना से संबंधित शिकायत को प्रमुख रुप से देखा जाता रहा है। लेकिन अब संस्था के कार्य क्षेत्र को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर जुल्म होगा तो संस्था उसकी आवाज बनेगी।

साथ ही पीड़ित व्यक्ति को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में सलाहकार समिति में डॉ. अजय कुमार सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार और देबीज्योति मुखर्जी को चयनित किया गया। जबकि अध्यक्ष पद पर बालकृष्ण मोयल, सचिव पद के लिए अनिता सिंहा और कोषाध्यक्ष के लिए चंदू टिबरेवाल को चुना गया।

जबकि गौतम सुमन को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। वहीं सुनील कुमार ने सुझाव दिया की संगठन का विस्तार प्रखंड स्तर पर भी किया जाए। बैठक में संस्था से जुड़े कई सदस्य मौजूद थे।