
रिपोर्ट-संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 एवं 22 में जलजमाव की निकासी को लेकर ग्रामीण आपस में भीड़ गए, जिसके बाद मामला मारपीट में बदल गया। वहीं मारपीट होने पर सभापति नीलम देवी और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और जलजमाव की निकासी जल्द से जल्द करने की बात कही ।इस दौरान सभापति नीलम देवी ने.मीडिया को बताया कि ग्रामीनो को हो रही जलजमाव की समस्या का निदान जल्द किया जायेगा । साथ ही वार्ड पार्षद पप्पु झा ने बताया कि ग्रामीणों कि समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा , पुरे मामले को देखते हुए जलजमाअ कि निकासी के लिए युध्द स्तर पर नगर परिषद द्वारा कार्य कराया जा रहा हैं।इस दौरान वार्ड पार्षद सीता देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजुद थे।