भागलपुर
जलजमाब की समस्या से स्थानीय लोग परेसान

रिपोर्ट -सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम की महापौर सीमा शाह ने आज नाथनगर स्थित वार्ड संख्या 12 पासिटोला रतन बाबा स्थान के समीप जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण किया । वहीं लोगों ने उन्हें समस्या से अवगत कराया और कहा कि हमें स्थाई समाधान चाहिए। जिसके बाद महापौर ने लोगों को जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया , उन्होंने कहा कि अभी जलजमाव को मोटर लगाकर निकाला जाएगा उसके बाद फिर आगे नाला निर्माण को लेकर प्रक्रिया की जाएगी। तत्काल लोगों को पानी की निकासी करा कर राहत दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस जलजमाव से दर्जनों घर काफी परेशान हैं लोगों का घरों से निकलना दुर्लभ हो गया है