
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय मुख्य सभागार में शुक्रवार को भागलपुर में उत्पादन होने वाले जर्दालू आम एवं कतरनी चावल पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण का विमोचन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पौधा देकर एवं स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान से किया गया. जबकि समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि पूर्वी प्रक्षेत्र बिहार पटना के डाक निदेशक पवन कुमार, बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार, डाक अधीक्षक आर पी प्रसाद, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि रेवती रमन सिंह, निदेशक अनुसंधान डॉ एम फिजा अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जबकि इस दौरान डाक विभाग की ओर से सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया गया। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बिहार कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि से जुड़े हुए किसानों के लिए विशेष है, क्योंकि डाक विभाग ने जीआई टैग प्राप्त करने वाले भागलपुर के जर्दालु आम और कतरनी धान को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए विशेष पोस्टर जारी कर सराहनीय कार्य किया है. वीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल नीति के तहत किये गए पहल से जर्दालू और कतरनी के उत्पादन के साथ बेहतर बाजार भी मिल सकेगा, जिसका लाभ किसानों के साथ व्यवसायियों को होगा. उन्होंने कहा कि इन दोनों उत्पादों को जीआई टैग मिलने में किसानों के साथ बिहार कृषि विश्वविद्यालय और सरकार ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

वहीं निदेशक डाक सेवाएं पवन कुमार ने विशेष आवरण के विमोचन के बाद स्पेशल कवर की खूबियों पर भी अपनी बात रखी और कहा कि किसी भी उत्पाद को जीआई टैग मिलना उस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है और ऐसी वस्तुओं या उत्पादों को विशेष पहचान देकर राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए डाक विभाग प्रयास करता रहेगा. इधर बीएयू के निदेशक अनुसंधान मो. फ़िज़ा अहमद ने कहा कि भागलपुर के दो उत्पादों को जीआई टैग दिलाने में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर का बड़ा योगदान रहा है, जबकि डाक विभाग ने जर्दालु और कतरनी पर विशेष आवरण जारी कर दोनों उत्पादों को राष्ट्रीय पटल पर लाने का प्रयास किया है. जिससे भागलपुर के किसानों एवं व्यापारियों को भी एक पहचान के साथ सम्मान मिलेगा.

वहीं भागलपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि जीआई टैग प्राप्त उत्पादों का यह खूबसूरत कवर दूर दराज में भी रहने वालों को भी अपनों से जुड़ने का एहसास कराएगा. अधीक्षक ने कहा कि भागलपुर की जनता इसका इस्तेमाल लिफाफे के रूप में कर सकती है, जो भागलपुर के प्रधान डाकघर में उपलब्ध रहेगा। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में डाक विभाग और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा मिलकर किए गए इस प्रयास में सहयोग के लिए सबों के प्रति आभार व्यक्त किया. आर पी प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग किसानों के साथ आम लोगों को ध्यान में रखते हुए आगे भी प्रयास करता रहेगा. जबकि मैंगो मैन अशोक कुमार चौधरी और कतरनी चावल उत्पादन संघ के अध्यक्ष आर के पंजियारा एवं उनकी टीम के प्रयास से भागलपुर की कतरनी धान और जर्दालू आम का जी आई टैग संभव होने की भी बात डाक अधीक्षक ने कही. मौके पर बांका के सहायक डाक अधीक्षक रोहित नंदन, डाक निरीक्षक सुनील कुमार, भागलपुर प्रधान डाकघर के डाकपाल शिशिर बिहारी शरण, मनोज कुमार झा, अजय आजाद, सुधांशु शेखर, पिंटू कुमार, पंकज कुमार, राजेश पोद्दार, समेत BAU के कृषि वैज्ञानिक एवं कर्मी के अलावा डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.