
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर बरारी स्थित मुसहरी टोला में बुधवार को रोबिन हुड आर्मी की ओर से राशन वितरण किया गया। करीब दो सौ परिवारों के बीच संस्था के सदस्यों ने घर घर जाकर सूखा राशन बांटा।

वहीं रॉबिन हुड आर्मी के जिला प्रतिनिधि आनंद शुभम ने बताया कि हमलोगों ने वैसे लोगों तक राशन पहुँचाई है, जो जरूरतमंद थे। साथ ही कहा कि इस तरह का कार्य हमारी संस्था हमेशा करती। आनंद शुभम ने समाज के लोगों से अपने आस पास रहने वाले जरुरतमंद व्यक्ति की जानकारी रॉबिन हुड आर्मी को देने की अपील की है।

ताकि उन तक भी राहत सामग्री पहुंचाई जा सके। राशन वितरण में मिक्कू, सौरभ, अंशुमान, खुशी, सीमाब समेत कई सदस्य मौजूद थे। गौरतलब हो कि यह संस्था गुप्त रूप से काम करती है और जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाती है।

ये लोग शादी ब्याह में बचा हुआ भोजन एकत्र कर उसे गरीबों में वितरित भी करते हैं। बताया जाता है कि राबिन हुड आर्मी के प्रतिनिधि भारत समेत विश्व के 15 देशों में सेवा भाव से इस तरह का कार्य करते हैं।