रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर इशाकचक ईश्वर नगर व्यायामशाला शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को शिव शिष्य परिवार की ओर से गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच कम्बल और वस्त्र वितरण किया गया।

इस दौरान वार्ड 48 की पार्षद कुमारी कल्पना और शिव शिष्य परिवार के संदीप कुमार समेत काफी संख्या में मौजूद शिव शिष्यों ने ठण्ड से बचाव के लिए 150 कम्बल, बच्चों के लिए गर्म कपड़े और गरीब बच्चियों के बीच कपड़े बांटे।

साथ ही गुरु भाई और गुरु बहनों ने मानवता का सन्देश देते हुए जरूरतमंदों की मदद करने की अपील संपन्न और सक्षम लोगों से की। वहीं इसको लेकर शिव शिष्य संदीप कुमार ने कहा कि

पिछले ग्यारह वर्षों से शिव शिष्य परिवार की ओर से ठण्ड के मौसम में जरूरतमंद और असहाय लोगों के साथ बच्चों के बीच कम्बल और कपड़े का वितरण किया जाता रहा है, जिससे गरीबों को राहत मिल सके। साथ ही बच्चों और गरीबों के बीच मिठाई वितरण भी किया गया।

इसके अलावा मंदिर प्रांगण में कोविड वैक्सीन काउंटर भी बनाया गया था, जहां लोगों को वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक करते हुए काफी संख्या में लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

जबकि कोविड महामारी से बचाव के लिए सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बिना वैक्सीन लिए लोगों के साथ 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगवाने के लिए भी लोगों जागरूक किया गया। मौके पर कई समाजसेवी और शिव शिष्य परिवार के लोगों के अलावा काफी संख्या में जरूरतमंद लोग एवं बच्चे मौजूद रहे।