जरुरतमंद और विस्थापित के बिच राहत सामग्री का बितरण…..

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : दक्ष युवा फाउंडेशन की ओर से रविवार को बाढ़-राहत एवं स्वास्थ से जुडी सामग्री का वितरण किया गया। बिहार में आए बाढ़ से हुई परेशानियों को देखते हुए भागलपुर के कुछ युवाओं ने जरुरतमंद और विस्थापित लोगों तक राशन-पानी और आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया। दक्ष युवा संस्था के संस्थापक श्रेयस बाजोरिया ने बताया कि उन्होंने बाढ़ पीड़ित इलाके का कुछ दिनों पहले जायजा लिया था और भयावह स्तिथि को देखकर लोगों की मदद और सेवा करने का निर्णय लिया। जिसके तहत यह कार्यक्रम चलाया गया।
संस्था के शुभम शाह ने बताया कि उनके संस्था में 17 से 25 वर्ष तक की उम्र के नौजवान शामिल हैं, जिनकी खुद की सेविंग्स और क्राउडफंडिंग से प्राप्त राशि से जरूरत का सामान खरीद कर 800 परिवारों की मदद के लिए पैकेट्स तैयार किया गया। संस्था की ओर से सराय, यूनिवर्सिटी, रवींद्र भवन एवं टीएनबी कॉलेज में विस्थापित बाढ़ पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन और आवश्यक सामग्री वितरण किया गया। मौके पर यूनिवर्सिटी थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने पहला राहत पैकेट बांटा, जबकि कार्यक्रम में श्रवण बाजोरिया, आशीष सराफ, तकि जावेद के अलावा दक्ष युवा के श्रेयस बाजोरिया, संकेत अग्रवाल, हर्षित खेतान, मोहित, सोनल समेत कई लोग मौजूद रहे।