जरुरतमंदो के बीच निशुल्क ऑक्सीजन पहुँचा रही है भागलपुर की संस्था

रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर: कोविड 19 महामारी को लेकर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ, जिला प्रशासन और RPF, GRP की ओर से जीवन रक्षक ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइज़र और हैंड ग्लब्स का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस दौरान भागलपुर, साहिबगंज, कहलगांव, पीरपैंती, महागामा, गोड्डा, समेत ट्रेनों में भी लोगों के बीच वितरण कर संस्था द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।साथ ही सरकार के गाइडलाइंस का पूरा पालन भी किया जा रहा है। संस्था के संरक्षक विधि परामर्शी डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी ने शहर के चिकित्सको से लोगों की निशुल्क सेवा कार्य में योगदान देने की अपील की। साथ ही कहा कि महामारी के कारण लोग मानसिक तनाव से लोग ग्रसित हो रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा सामुदायिक रसोईघर के साथ लोगों की स्वास्थ्य जाँच के लिए उसी स्थान पर मेडिकल टीम के तैनाती करने की मांग सरकार से की गई। संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रीयों से कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करने के साथ कोच और प्लेटफार्म गंदगी नहीं फैलाने की अपील की।