
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक तरफ बेखौफ होकर अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन सिर्फ कागजो पर अपनी उपलब्धि गिनाने में लगी है। ताजा मामला पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का है, जहां सोमवार की शाम अपराधियों ने एक ही घर के दो भाइयों को गोलियों से भुन दिया। जिसमें एक भाई शिवशंकर मंडल को पेट में गोली लगने से उसकी मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे भाई रामस्वरूप मंडल को पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने बताया की कई वर्षो से शिवशंकर मंडल और उनके भाइयों का पैतृक जमीन को लेकर अपने चाचा कैलाश मंडल और भोला मंडल से विवाद चल रहा था, और बीते दिनों दोनों परिवार के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। पीड़ित परिजनों ने भोला मंडल पर आरोप लगाते बताया की शिव शंकर और रामरूप मंडल शाम को खेत का काम करके लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए भोला मंडल सहित अन्य आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और दोनो भाईयों को गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने पर पीरपैंती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और घायल को मायागंज अस्पताल में दाखिल कराया। वही शिव शंकर की मौत से परिजनों में काफ़ी भय का माहौल है। इधर पुलिस मामले में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुट गयी है।