
रिपोर्ट – राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी, लखीसराय : लखीसराय में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज गांव में रविवार की सुबह खेत की जमीन पर अपना अपना दावा ठोकने के क्रम हुए विवाद में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। इसी क्रम में एक पक्ष के अनिक मंडल अपने भाइयों और सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा और दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों समेत कई हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें पिता पुत्र समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सूरजगढ़ा पीएचसी ले जाकर प्रारंभिक उपचार कराया गया, जहां एक घायल श्रवण मंडल की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही कजरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक पक्ष के तीन लोगों को और अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि घटना के बाद से रामतलीगंज गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।