रिपोर्ट- इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार): राज्य में भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रही है बावजूद इसके जमीन विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, ताजा मामला बांका के बौसी थाना क्षेत्र स्थित उसियारी गांव का है जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, पीड़ित पक्ष के डोरन मांझी ने बताया उनकी पैतृक संपत्ति पर चंचल मांझी एवं मंडेश्वर मांझी कुछ दबंगों के साथ मिलकर घर का निर्माण नहीं करने दे रहे है। परिजनों के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले वह अपना मकान बना रहे थे इसी को लेकर सोमवार को चंचल मांझी अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा जिसमें डोरन सहित परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए, इधर डोरन की भतीजी रुचि कुमारी ने चंचल मांझी और उसके साथियों पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है, साथ ही कहा की सभी आरोपी अचानक घर में आ धमके और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया ,वही इस विवाद में डोरन की पत्नी मनोरमा देवी घायल हो गई, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, वही पीड़ित पक्ष ने बौंसी पुलिस पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए मामले में कोई कारवाही नहीं करने का आरोप लगाया है |