जमीन विवाद को लेकर देवर ने दबंगों के साथ मिलकर महिला से की मारपीट

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर
भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र से जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। रविवार की सुबह कुछ दबंगों ने आदमपुर के लीची बागान निवासी राजेश पाठक की पत्नी रजनी पाठक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत पीड़िता रजनी ने जोगसर थाना में की। पीड़िता ने बताया कि बीते वर्ष उनकी चचेरी सास की निजी संपत्ति पर शौचालय बनाने को लेकर उनके देवर अमन पाठक से विवाद हो गया। रजनी ने कहा कि उनकी चचेरी सास स्वर्गीय गौरी रानी देवी ने बीते वर्ष अपनी 21 धूर जमीन की वसीयत पीड़िता रजनी के नाम पर बनवाया था। साथ ही कहा कि उसके देवर अमन पाठक ने कुछ दबंगों के साथ मिलकर उसकी जमीन पर जबरदस्ती अपना मालिकाना हक जताता है। और इसी को लेकर रजनी एवं उनके पति राजेश को हमेशा जान से मारने की धमकियां भी देता है। वहीं रविवार की सुबह हुई घटना को लेकर कहा कि अमन पाठक ने शौचालय बनवाने पर आपत्ति जाहिर की, जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो अमन पाठक ने रजनी के साथ मारपीट करने लगा। इधर घटना की सूचना मिलने पर पीड़िता के मायके वालों ने मौके पर पहुंच कर रजनी की गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के इलाज के बाद पीड़िता ने आदमपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई। हालाँकि पीड़ित पक्ष ने मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी पर लगाया।