
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी, सहरसा : सहरसा में जमीनी विवाद रुकने का नाम नही ले रहा है, जमीनी विवाद पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है, बाबजूद इसके जमीन के कुछ टुकड़े के कारण अपने ही अपनो के जानी दुश्मन बन जाते है। सहरशा के बैजनाथपुर ओपी अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में 20 वर्षीय युवक हरी शंकर को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके बाद गंभीर हालत में युवक को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल हरी शंकर ने बताया गांव के ही पूर्व मुखिया संजय साह अपने गुर्गों के साथ हथियार लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमे उसके जांघ में गोली लग गयी। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।