रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लगमा पंचायत के चक भुसका गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र मंडल की पत्नी 55 वर्षीय द्रोपदी देवी की अपराधियों ने गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह और कहलगांव थाना प्रभारी श्रीकांत भारती घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इसको लेकर मृतका के परिजन पवन मंडल ने बताया कि अपराधियों ने उसकी भी हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन जब वह अपने घर से लाठी लेने गया, तभी हमला करने वाले उमेश मंडल ने द्रोपदी देवी के कनपटी में गोली मार दी, जबकि इस दौरान उमेश मंडल की पत्नी रंजना देवी, पुत्र प्रमोद मंडल और रंजीत मंडल ने भी मिलकर मृतका की हत्या कर दी। पवन मंडल ने बताया कि पांच वर्ष से उन लोगों के बीच जमीन विवाद चल रहा था, जिसको लेकर द्रोपदी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इधर इस मामले में पुलिस ने 1 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आगे की छानबीन जारी है।