जनता दरबार लगाकर भुमिविवाद मामले की हुई सुनवाई

रिपोर्ट-मो0 सदरे आलम।
सिल्क टीवी/सहरसा (बिहार) : सहरसा जिले में बढ़ते भुमिविवाद पर लगाम लगाने को लेकर प्रत्येक सप्ताह जिले के सभी थानों में शनिवार के दिन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर मामले का निष्पादन के लिए सरकार के द्वारा निर्देश जारी किया गया है।इस कड़ी में जिले के सिमरी बख़्तियारपुर थाना में भी जनता दरबार लगा कर भुमिविवाद से संबंधित लोगो की फरियाद सुनी गई।सिमरी बख़्तियारपुर अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार एवं थानाध्यक्ष सुधाकर जनता दरबार में उपस्थित होकर लोगों से रूबरू होकर भुमिविवाद से संबंधित लंबित मामले का जानकारी लिया वहीं सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र के लोग पहुंच कर भुमिविवाद से संबंधित मामले से अवगत कराते रहे तकरीबन पांच घंटे तक चली जनता दरबार के कार्रवाई में कुल दस भुमिविवाद मामले की सुनवाई हुई जिसमें 9 मामले का निष्पादन किया गया।शेष मामले में अग्रिम डेड देकर जनता दरबार की कार्रवाई समाप्त कर दिया गया