
सिल्क टीवी पटना : बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक माननीय को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अक्सर विवादों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उफ गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajendra Nagar-New Delhi Rajdhani Express) में चड्डी और बनियान में घूमते हुए दिख रहे हैं. चलती ट्रेन में उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताने पर उन्होंने कथित तौर पर एक यात्री से गाली-गलौज तक कर डाली. हालात बिगड़ने पर RPF को हस्तक्षेप करना पड़ा.जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जदयू के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को अंडरवियर में टहलने पर यात्री का विरोध झेलना पड़ा. ट्रेन जैसे ही पटना से चली विधायक अपने कपड़े उतारकर अंडरवियर में आ गए. इसके बाद वह इसी हाल में वह टॉयलेट की तरफ जाने लगे. विधायक का बोगी में इस तरह घूमना साथ में यात्रा कर रहे एक यात्री को नागवार गुजरा. जब पैसेंजर ने मना किया तो विधायक रौब जताने लगे. देखते ही देखेते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और झड़प होने लगी.