
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) :जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ भागलपुर की ओर से रविवार को तिलकामांझी चौक से कोरोना टीकाकरण जागरूकता एक्सप्रेस रवाना किया गया। टीकाकरण जागरूकता एक्सप्रेस का उद्घाटन जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह समेत पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं जागरूकता बस ज़िलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव और चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान डॉ. अजय ने कहा कि यह रथ गांव गांव जाकर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाला गया है। वहीं जागरूकता रथ के जरिए रास्ते में नुक्कड़ नाटक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 6 माह में छह करोड़ टीके लगाए जाने की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है।