
रिपोर्ट -अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : बिहार में NDA गठबंधन में शामिल जदयू और भाजपा के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड़ गई है। कभी भाजपा नेता बड़बोलेपन में ऐसा बोल जाते हैं, जिससे पार्टी के लिए मुसीबत हो जाती है, तो कभी जदयू नेता भाजपा को नीचा दिखाने में लग जाते हैं। पिछले दिनों भागलपुर के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर दिया गया विवादास्पद बयान एक बार फिर से दोनों दलों के बीच तल्खियां पैदा कर रहा है। इस बयान के बाद भाजपा नेता आग बबूला होकर गोपाल मंडल का दिमाग ख़राब हो जाने और जल्द से जल्द जदयू नेतृत्व से उनपर कार्रवाई करने की मांग की है।

दरअसल गोपालपुर विधायक ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि तारकिशोर प्रसाद भागलपुर सिर्फ पैसा वसूलने के लिए ही आते हैं, इसलिए डिप्टी सीएम पद से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इधर जेडीयू विधायक ने सवाल खड़ा करते हुए जब डिप्टी सीएम पर पैसे वसूली का आरोप लगाया तो इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक और वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि गोपाल मंडल अक्सर मीडिया में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं, उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया है। साथ ही मंत्री ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस मसले पर कहा है कि जिस तरह हमारी पार्टी ने टुन्ना पांडेय पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. उसी तरह हम चाहेंगे कि जदयू भी इस तरह बयानबाज़ी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करे।