रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : प्रोजेक्ट इंटर कन्या विद्यालय, जगदीशपुर में जंतु विज्ञान की शिक्षिका सुषमा शर्मा के नेतृत्व में नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी निकली गयी। प्रभात फेरी विद्यालय से होकर जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय तक गयी।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति को लेकर नारे लगाए। इसके पूर्व सभी शिक्षकों एवं छात्राओं ने नशा न करने तथा नशा नहीं करने हेतु लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली।

प्रभात फेरी में विद्यालय की शिक्षिका नीलमा प्रियदर्शिनी, किरण कुमारी, जोहरा प्रवीण, शिक्षक ब्रजेश कुमार मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद गुफरान और पंकज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।