
रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : एक ओर जहां केन्द्र और राज्य सरकार Covid वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जगह जगह अभियान चला रही है, वहीं कई जगहों पर सरकार की जागरूकता के बाबजूद लोग वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक नहीं हैं। दरअसल भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड शाहजंगी पंचायत के राजाबाड़ी उर्दू मध्य विद्यालय में डीएम के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा वैक्सिनेशन के लिए शिविर लगाया गया, लेकिन इसके बाबजूद यहां के ग्रामीण वैक्सीन लेने को तैयार नहीं हुए। बता दें कि जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण केसरी, CDPO रूबी सिंह और डॉक्टर बीएन चौधरी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शाहजंगी पंचायत पहुंचे, तो गांव के लोगों ने वैक्सीन लेने से इंकार कर दिया। वहीं इसको लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूबी सिंह ने कहा कि पूरे गांव में घूम घूम कर लोगों को वैक्सीन के लाभ के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने वैक्सीन लगाने से मौत हो जाने की बात कहकर टीका लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों में वैक्सीन को लेकर नकारात्मक रवैया देखने को मिला। CDPO ने कहा कि सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए जब तक स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक Corona से बचाव और टीकाकरण अभियान सफल होना मुश्किल है। साथ ही कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए सभी लोगों को वैक्सिंग लेना आवश्यक है। इधर शाहजंगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मंजूर ने कहा कि क्षेत्र की जनता वैक्सीन को लेकर अफवाह का शिकार हो गई है, जिसके कारण अधिकारियों के समझाने के बाद भी टीका लेने से मना कर रही है। साथ ही कहा कि शाहजंगी पंचायत के ग्रामीण गलत वैक्सीन लगाने और वैक्सीन लेने से मौत होने की आशंका जताकर वैक्सीन नहीं ले रहे हैं। जबकि डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पहले ही वैक्सीन को लेकर किसी तरह का अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि इसी जिले में बात जब शहरी क्षेत्र की करें तो यहां वैक्सीन लेने के लिए अधिकतर टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। जिसमें युवाओं की तादात अधिक है, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों का उत्साह भी दिखाई दे रहा है।