
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका :अमरपुर थाना क्षेत्र के बिरमां बालु घाट पर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के द्वारा चलाई गयी छापेमारी अभियान के तहत बालु लदी 3 ट्रैक्टर एवं 1 इंजन जब्त करते हुए थाना परिसर लाया गया। पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब हो गया। मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की बिरमां घाटो से बालु उठाव किया जा रहा है। सुचना मिलने पर छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गये। मौके पर बालु लदी तीन ट्रैक्टर एवं एक इंजन को जब्त करते हुए थाना परिसर लाया गया। जब्त वाहनों के संबंध में उच्च अधिकारियों को सुचना देते हुए खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।