छात्र राजद ने कुलपति और कुलसचिव का फूंका पुतला, चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में बुधवार को छात्र राजद ने प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी गेट के सामने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव का पुतला जलाया। मौके पर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने कहा कि सिंडिकेट और वित्त समिति की सहमति के बगैर कॉपी खरीदी गई और फिर उसे बेच दिया गया। उन्होंने बताया कि कॉपी खरीद समेत कई ऐसे मामले हैं, जिसमें यहां के अधिकारी कमीशन खाने के लिए मनमानी करते हैं। लेकिन छात्र राजद इनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगा। वहीं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शान्तनु राउत, प्रवक्ता आशुतोष कुमार और विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष राजा राधिका रमण ने वित्तीय अनियमितता के खिलाफ आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कही। मौके पर उमर ताज, अभिमन्यु कुमार सहित छात्र राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।