भागलपुर
छात्रों ने कुलपति का किया घेराव, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी…..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग में नामांकन की तिथि जारी होने के बाद लगातार हंगामा हो रहा है। शुक्रवार को भी टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के सामने छात्रों ने कुलपति का घेराव किया। इस दौरान कई छात्रों ने वीसी की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ कर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने बताया कि सेशन लेट होने से उन लोगों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। वहीं टीएमबीयू के प्रॉक्टर प्रो. रतन मण्डल ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को अपने आवास वाहन से उतरकर पैदल ही जाना पड़ा। वहीं ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ छात्रों की नोकझोंक भी हुई।